मन में कभी कभी.. कहीं सवाल उठते रहते है.. कहाँ जाना है तुम्हें?? तुम्हारा अस्तित्व ही क्या है? तुम किस के लिए जी रही हो? तुम क्या चाहते हो? अंतिम में.. क्या..तुम.. उस व्यक्ति का काबिल हो.. और हो तो किस के काबिल हो? ये सबका जवाब... एक ही पाई हूं.. आज तक.. जो भी करते आए हो.. क्या उस काम में.. ये सब सवालों में.. क्या तुम्हारा ख़ुशी था?? तुम्हारा आत्मा का ख़ुशी था या है? आपका जवाब हां है.. तो.. आप.. जीवन जीने के विधि को.. सीख चुके है.. और इस जीवन की आगे का पड़ाव भी.. इसी तरह कमियाभी से जी लोगे..❤️ एक बार समय मिले तो.. राजीनीकांत सर जी का... Lifestory.. जरूर पड़ना..❤️ #soulhappinessisimportant #selfconfidence #dontgiveuponyourself #happylife #lalithasai