कि ये दिल बेताब रहता है। देखता है सपने लड़कपन के, और आँखों में ख़्वाब रखता है। मानता नहीं कहना किसी का, जाने किस बात पे अड़ा रहता है। सोचता है चाँद को कैद करने को, और चाहत का हिसाब रखता है। बड़ा मनचला है, नज़र रखना अपने दिल पर। #नज़ररखना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #मेरी_ख्वाहिश #बेताब #ख़्वाब #हिसाब Collaborating with YourQuote Didi