Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीले पड़ गए पन्नों पर सब लिखा है बिल्कुल वैसा ही,

पीले पड़ गए पन्नों पर सब लिखा है बिल्कुल वैसा ही, कागज के सिल्वटो के बीच मिट गए हैं 
कुछ शब्द ।
अस्पष्ट अक्षरों को पढ़ सकती हूं, बिना रुके आज भी, बीते भर की बिंदी में समाई हुई हूं मैं ।
अरसे से इस पर्ची ने धूप नहीं देखी है डायरी के कोनों में छुपी है, यह यहां वहां ,ताकि इसे कोई ढूंढ ना ले और जान ना जाए मेरा हाल।

©Vandana Soni Patidar #crushedpaper
पीले पड़ गए पन्नों पर सब लिखा है बिल्कुल वैसा ही, कागज के सिल्वटो के बीच मिट गए हैं 
कुछ शब्द ।
अस्पष्ट अक्षरों को पढ़ सकती हूं, बिना रुके आज भी, बीते भर की बिंदी में समाई हुई हूं मैं ।
अरसे से इस पर्ची ने धूप नहीं देखी है डायरी के कोनों में छुपी है, यह यहां वहां ,ताकि इसे कोई ढूंढ ना ले और जान ना जाए मेरा हाल।

©Vandana Soni Patidar #crushedpaper