Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू नाव , मैं पतवार बनूंगा। तेरा सच्चा

तू   नाव  ,  मैं   पतवार   बनूंगा।
 तेरा     सच्चा  ,  प्यार    बनूंगा।।

जितना  तुमको ,  ठीक   लगेगा।
 उतना   ही  ,  दिलदार    बनूंगा।।
 
रिश्ता   अपना ,  जन्मों   का  है।
 आदत    से  ,   लाचार    बनूंगा।।

छुप-छुप कर ही, मिलना मुझसे।
 इज्जत    की  ,   दीवार   बनूंगा।।
 
बढ़ा   चढ़ा   कर  ,  बात   करेंगे।
हिंदी    का ,  अखबार    बनूंगा।।

एक   बात   तो  , तय    है  मेरी।
"दीन"  तो  मैं , हर  बार   बनूंगा।।

©kishan morya #VantinesDay #Love #Hindi #Shayar #gazal
तू   नाव  ,  मैं   पतवार   बनूंगा।
 तेरा     सच्चा  ,  प्यार    बनूंगा।।

जितना  तुमको ,  ठीक   लगेगा।
 उतना   ही  ,  दिलदार    बनूंगा।।
 
रिश्ता   अपना ,  जन्मों   का  है।
 आदत    से  ,   लाचार    बनूंगा।।

छुप-छुप कर ही, मिलना मुझसे।
 इज्जत    की  ,   दीवार   बनूंगा।।
 
बढ़ा   चढ़ा   कर  ,  बात   करेंगे।
हिंदी    का ,  अखबार    बनूंगा।।

एक   बात   तो  , तय    है  मेरी।
"दीन"  तो  मैं , हर  बार   बनूंगा।।

©kishan morya #VantinesDay #Love #Hindi #Shayar #gazal
kishanmorya9513

kishan morya

New Creator