Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़-ए-गुनाह... वो मोहब्बत में कुछ यू बर्बाद हुए

इश्क़-ए-गुनाह...

वो मोहब्बत में कुछ यू बर्बाद हुए
थोड़ा मर तो पहले ही गए थे
थोड़ा शराब के हाथों मारे गए

गुनाह उनका बस इतना सा था
इश्क़ उन्होंने किया हद से ज्यादा था
सजा पाई गुनाह की थी 
मर-मर के जीना अब उनकी तकदीर थी 

पहले आँसु बहाए कुछ कवितायें भी लिखी 
फ़िर जिंदगी भर उसके लौट आने की प्रार्थनाएं भी की 

इश्क गुनाह था 
गुनाह की सज़ा थी पाई 
परिवार और दोस्तों को भी ये सजा थीं भुगतनी पड गयी

©Anushka Sharma #Love  #Justathought  #Life  #alone_soul  #AboutLove Kaushik Kumar Srishti Tiwari(Shivi) Laughing_soul Ankit Dubey (backbenchers)
इश्क़-ए-गुनाह...

वो मोहब्बत में कुछ यू बर्बाद हुए
थोड़ा मर तो पहले ही गए थे
थोड़ा शराब के हाथों मारे गए

गुनाह उनका बस इतना सा था
इश्क़ उन्होंने किया हद से ज्यादा था
सजा पाई गुनाह की थी 
मर-मर के जीना अब उनकी तकदीर थी 

पहले आँसु बहाए कुछ कवितायें भी लिखी 
फ़िर जिंदगी भर उसके लौट आने की प्रार्थनाएं भी की 

इश्क गुनाह था 
गुनाह की सज़ा थी पाई 
परिवार और दोस्तों को भी ये सजा थीं भुगतनी पड गयी

©Anushka Sharma #Love  #Justathought  #Life  #alone_soul  #AboutLove Kaushik Kumar Srishti Tiwari(Shivi) Laughing_soul Ankit Dubey (backbenchers)