आलोचना आलोचना से ही खुद को निखार पाने में सक्षम हूं मैं । आलोचना वह भयानक आईना है जो अंदर से कभी तोड़ देता है । तो कभी उसी मन के अंधकार में एक उम्मीद की किरण बना देता है। कि कोई खास हूं तभी ना मेरे बारे में ये आलोचनारुपी प्रसार प्रचार हो रहा है। ©Anju Sahu आलोचना खुद पर सुनने पर #Criticism #anjusahu #karmabelieverman