Nojoto: Largest Storytelling Platform

नौवीं शक्ति हो मां दुर्गा की, सिद्धिदात्री नाम से

नौवीं शक्ति हो मां दुर्गा की, सिद्धिदात्री नाम से जानी जाती हो
नवरात्रि के नौवें दिन तुम्हारी उपासना की जाती है

सभी दिव्य आकांक्षाओं को पूरा आप करती हैं 
अपने सभी भक्तो को सिद्धि प्राप्त भी जाति हो
भोग लगता नारियल, खीर, पुआ और पंचामृत का
कन्या पूजन भी भक्त करते है
चढ़ावा लगे हलवे चने का
सफेद रंग आपका प्रिय बताते है

बैगनी रंग शुभ मानते 
नवें दिन नवरात्रि के
महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होती
भक्तो को शक्ति प्रदान हो जाती है

कमल फूल है तुमको भाता
यही आसन है तुमको है ध्याता
चार भुजाओं की तुम पटरानी
शंख, गदा, कमल, चक्र धारण कर
तुम सिद्धिदात्री कहलाती हो ।

©insta@words from heart99
  #navratri दिवस 9
#जय_माता_दी gaTTubaba Neeraj Upadhyay 9548637485 Anshu writer akash shrivastav Mahendra Maddheshiya  ram singh yadav akash shrivastav Ayesha Aarya Singh Parul Rastogi sachin siloriya