Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रॉमिस डे ग़र तुम कहो, मैं प्रॉमिस करता हूँ, शा

प्रॉमिस डे


 ग़र तुम कहो,
मैं प्रॉमिस करता हूँ,
शादी के बाद मैं तुम्हारी उतनी ही इज्जत करूंगा,
 जितना इस वक़्त करता हूँ।
घर में कभी परिवार वालों के सामने तुम्हारा मजाक नहीं बनने दूंगा,
ग़र तुम कहो कि,
मेरे -तुम्हारे बीच की बातें,
मैं अपने तक रखूंगा और 
हमारी बातें  बस हम तक रहेंगी,
छोटी तकरार के बाद किसी तीसरे को 
बीच में लाने की नौबत नहीं पड़ेगी,
जीवन के उतार -चढ़ाव में साथ रहेंगे,
तो 
तुम शादी के सात बंधनों में बंधने के काबिल हो
मेरे हमदम।

©shailja ydv happy promise day
shailjayadav8882

shailja ydv

New Creator

happy promise day #loveshayari

162 Views