Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई यूँ ही आते जाते बंदी कह देता, कोई रजोधर्म के क

कोई यूँ ही आते जाते बंदी कह देता,
कोई रजोधर्म के कारण, गंदी कह देता,
वो कान बंद कर, सब चुप चाप सुनती,
जब यूँ ही बिन सोचे, कोई रंडी कह देता।

यह ज़माना बहुत खराब है,
यहाँ लड़की होना जैसे अज़ाब है,
खुद के घर में महमान बनना,
इसमें भी ग़म, बेहिसाब है।

आग तो उसके अंदर भी लगती होगी,
जब किरदार पे सवाल उठाए जाते,
ज्वाला उसमे भी धधकती होगी,
मग़र अफ़सोस सबने यही कहा है,
चुप चाप सहो, हमने भी सहा है,
तुम लड़की हो, आवाज़ नीचे रखना,
उम्मीद चार दिवारी के पीछे रखना। रजोधर्म = menses

Need some changes in thoughts to see the reality. The actual purpose behind your life, can't you see the role of a woman in your life or trying to ignore the fact that you are nothing without a woman. Can't you remember your birth from a woman, can't you remember the best company of your sister, can't you remember the girl who treat you as her everything.
Notice this carefully atleast for a while  and try to make a change.

#yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes #love #motivation #poetry  #मेरीपहचान
कोई यूँ ही आते जाते बंदी कह देता,
कोई रजोधर्म के कारण, गंदी कह देता,
वो कान बंद कर, सब चुप चाप सुनती,
जब यूँ ही बिन सोचे, कोई रंडी कह देता।

यह ज़माना बहुत खराब है,
यहाँ लड़की होना जैसे अज़ाब है,
खुद के घर में महमान बनना,
इसमें भी ग़म, बेहिसाब है।

आग तो उसके अंदर भी लगती होगी,
जब किरदार पे सवाल उठाए जाते,
ज्वाला उसमे भी धधकती होगी,
मग़र अफ़सोस सबने यही कहा है,
चुप चाप सहो, हमने भी सहा है,
तुम लड़की हो, आवाज़ नीचे रखना,
उम्मीद चार दिवारी के पीछे रखना। रजोधर्म = menses

Need some changes in thoughts to see the reality. The actual purpose behind your life, can't you see the role of a woman in your life or trying to ignore the fact that you are nothing without a woman. Can't you remember your birth from a woman, can't you remember the best company of your sister, can't you remember the girl who treat you as her everything.
Notice this carefully atleast for a while  and try to make a change.

#yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes #love #motivation #poetry  #मेरीपहचान