Nojoto: Largest Storytelling Platform

जितने मुह उतनी बातें सबकी अपनी अपनी करामातें कोई त

जितने मुह उतनी बातें
सबकी अपनी अपनी करामातें
कोई तो एक लम्हें को रो रहा है
कोई ख़याली पुलावों में खो रहा है
किसी को देश दुनियां की बड़ी फ़िकर है
कोई बे फ़िक्र हो चादर तान सो रहा है
कोई खाने में मस्त कोई कमाने में
कोई आज में जिए कैसे ?
कोई कल को आज भी जी रहा है
कोई आडम्बरों का विरोध करके
कोई नये आडम्बर बो रहा है
धर्म के नाम चारोओर नँगा नाँच सा है "पाठक" 
आज इंसान मर्यादाओं को तोड़ कर सुख की बाट जो रहा है ! धर्म अर्थ काम और मोक्ष की अवधारणा को त्याग कर आजकल ये जाने क्या हो रहा है ।
न बुजुर्गों का तजुर्बा शेष है न छोटा बड़ा कोई विशेष है ।
जो कुछ भी है सब अब तू ही तू बाकी सब अवशेष है ।
आधुनिकता का असर कुछ ऐसा हुआ है "पाठक"
जिंदगी की हर एक संभावनाओं का वीडियो गेम हो रहा है !
😁😁😁😁😁😁😁😁😁
#पाठक
#पंछी
जितने मुह उतनी बातें
सबकी अपनी अपनी करामातें
कोई तो एक लम्हें को रो रहा है
कोई ख़याली पुलावों में खो रहा है
किसी को देश दुनियां की बड़ी फ़िकर है
कोई बे फ़िक्र हो चादर तान सो रहा है
कोई खाने में मस्त कोई कमाने में
कोई आज में जिए कैसे ?
कोई कल को आज भी जी रहा है
कोई आडम्बरों का विरोध करके
कोई नये आडम्बर बो रहा है
धर्म के नाम चारोओर नँगा नाँच सा है "पाठक" 
आज इंसान मर्यादाओं को तोड़ कर सुख की बाट जो रहा है ! धर्म अर्थ काम और मोक्ष की अवधारणा को त्याग कर आजकल ये जाने क्या हो रहा है ।
न बुजुर्गों का तजुर्बा शेष है न छोटा बड़ा कोई विशेष है ।
जो कुछ भी है सब अब तू ही तू बाकी सब अवशेष है ।
आधुनिकता का असर कुछ ऐसा हुआ है "पाठक"
जिंदगी की हर एक संभावनाओं का वीडियो गेम हो रहा है !
😁😁😁😁😁😁😁😁😁
#पाठक
#पंछी

धर्म अर्थ काम और मोक्ष की अवधारणा को त्याग कर आजकल ये जाने क्या हो रहा है । न बुजुर्गों का तजुर्बा शेष है न छोटा बड़ा कोई विशेष है । जो कुछ भी है सब अब तू ही तू बाकी सब अवशेष है । आधुनिकता का असर कुछ ऐसा हुआ है "पाठक" जिंदगी की हर एक संभावनाओं का वीडियो गेम हो रहा है ! 😁😁😁😁😁😁😁😁😁 #पाठक #पंछी #हरे #मज़ाक़