तेरी परछाई से ही, इजहार है इकरार है, हर लफ्ज़ में बस आपका इंतजार है। ना जाने क्यूं यादों का समा बन आपकी याद आती है। यारी है या आपसे प्यार है। यूं कह दें आपकी परछाई भी आजकल सताने लगी है मुझे। फिर अंधेरे की नुमाईस में आप कहां खो जाती हो। आपकी परछाई से तो कर ली है मैंने मोहब्बत कभी रूबरू हो जाइए । मुझे तो आपसे प्यार है। I miss you🌹 #TeriParchai #nojoto#shyari#tutadil