दिल की धड़कन बढ़कर मेरे मुँह को आ जाती है मेरे दिल में तुम आकर मेहंदी अक्सर क्यों लगाती हो... खिले जब गाल पे लाली तोः शरमा तुम क्यों जाती हो... समझ आया नहीं अब तक ख्याल ए इश्क़ ये तेरा बयां रोके क्यों लफ्जों से , नयनों में अक्सर असर जब दिख हि जाता है #dil_ki_dhadkan #loveinair #love #nojoto #nojotohindi