कुछ जख्म बेवक्त और गहरे होते हैं, जो वक्त पर भर जाते हैं, लेकिन अपनी कई निशानियां छोड़ जाते हैं। हमारी जिंदगी में बहुत सी परेशानियां अचानक आ जाती है, जिसके लिए हम तैयार नहीं रहते उस परेशानी से डरना या भागना परिस्थिति का हल नहीं है। हो सकता है वह परिस्थिति बहुत भयावह हो जिसे हम कभी भूल ना पाए या अपना बहुत कुछ खो दें लेकिन एक वक्त ऐसा आएगा जब वो परेशानी खत्म हो जाएगी and believe me तब आप और भी मजबूत बन जाएंगे और आप हमेशा तैयार होंगे आनेवाले कल की situation se deal krne ke liye😃. #midnightthought#life#hindi #sayariuntoldwords#deepfeeling#yqbaba#yqdidi #paidstory