वो लड़की थी जनाब, आखिर इश्क़ में,अकेले किस-किस से लड़ती ..।। घरवाले-समाज दुनिया आख़िर,किस-किस के वो ताने सुनती..।। अपने दिल की दास्तांन आखिर,वो किस-किस को सुनाती..।। एक शख़्स को ही तो छोड़ना था उसे, उसके लिए वो किस-किस को छोड़ती..। अगर निभा भी जाती वो अपना इश्क़, दुनियाँ की नजरों मे तो वो घर से भागी हुई लड़की ही कहलाती।। वो लडकी थी जनाब, आखिर इश्क में,अकेले किस-किस से लडती।। ©Saurav Kumar #woladkithijanab #Majboori #Lachari #Pyar #ehsaas #Dard #follow #share #Cmnt #Like