Nojoto: Largest Storytelling Platform

- गोपी भाव - व्यथा मन की - राधा बैठी आस में कृष्ण

- गोपी भाव - व्यथा मन की -

राधा बैठी आस में
कृष्ण के इंतज़ार में ।

एक पल भी पावे ना चैना
देखो कैसे बेचैन है नैना ।

बिन देखे ये हाल है गौरी
अब तो ना कटे दिन रैना ।

ये कैसी लीला तेरी मोहन
राधा को है तू बड़ा सताए ।

एक तरफ तो राधा तड़पे
दूजीओर तू रास रचाए ।

कैसा छलिया है तू मोहन
सबके मन को है तू छलता ।

इतना तो बता दे रे कान्हा 
कोई कैसे करे विश्वास ।

©Heer
  गोपी भाव - व्यथा मन की
heertrivedi5954

Heer

New Creator
streak icon54

गोपी भाव - व्यथा मन की #Poetry

27 Views