((((पिता के जज्बात ))) भूला के अपने शौक,मै तेरे शौक पूरे करता हूं, छू न ले तूझे दर्द कोई,,तेरे लिए दर्द भी सहता हूं,, खूशी मिले तूझे,दूनिया की सारी,,मै तेरे लिए अपनी खूशी से समझौता करता हूं,, मै हूं तेरा पिता,,बच्चे मै तूझसे बहूत प्यार करता हूं,, तू चला न जाये किसी गलत राह पर,तेरे गलती पे तूझे डांटता हूं,, तेरे भले के लिए, मै तेरी नाराजगी भी सहता हू,, तेरे सपनो को देने को पंख,मै दुनिया से भी लड़ता हूं,, गर होता हूं कभी असमर्थ,तब ही,तूझे न कूछ दे पाता हूं,, माफ करना बच्चे मूझे,,मै जी जान लगाकर भी वो नही ला पाता हूं, मै हूं तेरा पिता,,बच्चे मै तूझसे बहुत प्यार करता हूं, बस एक ही उम्मीद है तूमसे की,,मेरे बूढापे मे,,तू मेरा हाथ थाम लेना,, एक -दो वक्त की रोटी तू मूझे खिला देना,, तू मूझे रखना तेरे नजरो के ही सामने,,वृद्धाश्रम न भेज देना,, बस अपने बूढापे के लिए मै तूझसे इतनी उम्मीद करता हूं,, मै हूं तेरा पिता ,,बच्चे मै तूझसे बहूत प्यार करता हूं,, 🙏love u papa 🙏#nojoto #openpoetry #father