Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तु इबादत ही नहीं अब तो तु रिवायत बन चुके हो

White तु इबादत ही नहीं अब तो 
तु रिवायत बन चुके हो..
जो कभी न छूटेगा..
वो आदत बन चूके हो..
इस दिल का सुकून..
और राहत बन चुके हो..

तुझे पता है..
सबकुछ बदल गया..
सबकुछ..
पर इक जो नहीं बदला वो है..
बस मेरा तेरे लिए इंतज़ार करना..

मैं आज़ भी वहीं रहता हूं..
तेरे इंतज़ार में..
आ जा न.. अब थकने लगा हूं..
रस्में कसमें वादे दुआएं जाने क्या क्या मांगा किया तेरे लिए 
पर जाने कहां है तू..
क्यूं दूर है..
🥺🥺🥺🥺🥺🤜🤛😞😞😞😓😓

@IMYTMI@

कैसे कहूं तुझसे अब इक बात के लिए भी तरसना पड़ता है..
खैर तेरी याद तो साथ है हीं..
बहुत अनमोल है तू मेरे लिए और उतना ही ज़रूरी 
पर अब तो तुझे नए रंग और लोग मिल चूके 
BE HAPPY ND GO GREAT ALWAYS...

©इक _अल्फाज़@airs
  #Lake