औरत और समाज का जोड़ किसी से छुपा नहीं है बरसों से प्रथा चली आ रही है _सम्मान की पूजने की आप Facebook पेज ही देखिए, भरी पड़ी है vocal आवाज ये right वो right, पहनने का, ओढ़ने का, संवारने का जिसे जो मिला, अधिकार के तौर पर शेयर कर दिया गया जिसे जो भाषण मिला, हक के तौर पर बोल दिया गया औरतें समाज का ढाँचा है, पीढ़ी का भविष्य है _ ब्लाह ब्लाह सच कहूँ तो मर्दों के इस जात में, हमे देने के लिए एक रत्ती पर दाना नहीं है गर होता, हमारे देश की पहलवान जंतर-मंतर पर शारीरिक शोषण पर धरना नहीं दे रही होती. गर होता मर्दों का जात, अलगाव कर इनके हकों पर पर्दा नहीं डाल रहे होते कहाँ गया वो me too का भाव, कहाँ गया वो बुर्के पर राजनीति करने वाले मिथ्या है सब के सब #againtwfi ©Rumaisa #Aurat #womenlife #sexualharassment