गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई हम भारतीयों की सबसे बड़ी दौलत है हमारे संस्कार ! हम भारतीयों की सोच में है बुद्धिमत्ता से चले संसार !! नानाप्रकार के षडयंत्रों से हमरे समय का किया जा रहा शिकार ! हमारे संस्कारों पर भी किया जा रहा पाश्चात्यता से प्रहार !! मनचाहे फोन अक्सर या तो लगते नहीं या कुछ सुन सकते नहीं ! अनचाहे फ़ोन दिन रात हमरे समय नष्ट करने से थमते नहीं !! फोन करने वाले युवाओं का समय के साथ टूटता मनोबल भी ! जिसे फोन आता उसकी सोच में रुकावट का रचता छल भी !! सोशल मीडिया को मनोरंजन का साधन बना दिया गया है ! अफवाहें फैलाने झूठ पसराने का मुकाम भी इसी को दिया है !! जमीनी सच्चाई से अवगत होने का किसी के पास समय ही नहीं ! जन त्राहि त्राहि कारणों को समझ हल करने की चर्चा ही नहीं !! जुए सट्टे की लत लगाई जा रही ! अन्धविश्वास बढ़ाने की ही खबरें छा रही !! राजनीति जनहित को ठेंगा दिखा रही ! जनता की सारी समृद्धि लूट खा रही !! मेहनतकश को मेहनत का मोल नहीं मिलता ! फ़सल दाम न मिलने पर अन्न्दाता किसान रस्सी पे लटका मिलता !! लाख दो लाख के कर्ज पर बैंक बरतन सायकल भी जब्त करता ! अमीरों का खरबॉ का कर्ज भी राजनेता माफ़ करा देता !! युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में ढकेला जा रहा ! मंहगे नशे के लिये अपराध की ओर कदम बढ़ा रहा !! वयोवृद्ध दे सकते हैं युवाओं को सही दिशा ! स्वार्थ वशीभूत युवा माँ बाप को वृद्धाश्रम रहा दिखा !! इन्हीं को याद करते कुबुल करें नव वर्ष की बधाई ! जमीनी सच से वाकिफ़ होने की जहमत उठाने के लिये समय निकालो मेरे भाई !! 🙏पावन गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई ✍ आवेश हिन्दुस्तानी 22.03.2023 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #Gudipadwa #JanMannKiBaat