//चलते-चलते// ************* जो तेरे नाम लिख दूँ, मेरी वो कहानी हो तुम। मेरी चाहत का रूप, मेरी जिंदगानी हो तुम। हिज़्र तक मैं तेरा, इंतज़ार नहीं कर सकता। मैं ये भी जानता हूँ कि, मेरी दीवानी हो तुम। बेशर्त मोहब्बत की है तुमसे, तुम ही मेरी आस हो। मुंतज़र हूँ तेरी चाहत का, तुम ही मेरी प्यास हो। इश्क़ का पैगाम लिखा है, जिसकी कहानी हो तुम। लफ्ज़ मेरी चाहत के, मेरे प्यार की निशानी हो तुम। सुहानी मोहब्बत के मैं अल्फ़ाज़ लिखकर जाता हूँ। चलते चलते एक आख़िरी पैग़ाम लिखकर जाता हूँ। सदियों पुरानी मेरी चाहत, मेरी ज़िंदगानी हो तुम। मैं जिसे भूल नहीं सकता, वो हसीं कहानी हो तुम। चलते-चलते (#kkचलतेचलते) 09 मई 2021 **************************** Pic Credit :- Pinterest जो तेरे नाम लिख दूँ, मेरी वो कहानी हो तुम। मेरी चाहत का रूप, मेरी जिंदगानी हो तुम।