रंगों का ये त्योहार आया हैं , खुशियों कि सौगात लाया हैं। मिलाकर पानी में इन रंगों को, मिटा डालो अपने अंदर के इस उलझन को, मारकर रंगों की पिचकारी, भिगा डालो अपने अंदर के इस मौसम को, मानाकर अपने रूठे हुवे रिश्तों को, रंग डालो इस सुनेहरे गुलशन के रंगो को, मिठास भारों उन खोए हुवे रिश्तों में, मार कर पानी के गुब्बारे, रंग दो इस होली कि खुशियों में, अपने प्यार के रंग सारे, लगाकर फेरे इस अग्नी के, जालाकर बुराई को इस आग में, अच्छाई की जीत सुनिश करदेगें बिरंगे से इस मौसम में, रंगों का ये त्योहार आया हैं , खुशियों कि सौगात लाया हैं। ©ayesha Siddique #holikadahan #happyholi #ASFAMILY #ayeshasiddique #nojotohindipoetry #nojotohindi #nojoto2023 #writerayeshasiddiquepyare ji Praveen Storyteller