अमर हो जाते हैं कुछ सितारे ज़मी के, ऐसा ही एक सितारा थे, शहीद भगत सिंह, ग़ुलामी के अँधेरों से, देश को आज़ाद कराने को, सच्ची क्रांति के सूत्रधार, तत्पर थे अंग्रेजों को भगाने को लिया बदला अपनों की निर्मम हत्या का, तैयार थे हँसते हँसते फाँसी पर चढ़ जाने को..! अमर शहीद भगत सिंह को शत शत नमन 🙏🙏🙏🙏✨✨ आज भारत के महान क्रांतिकारी नेता, अमर शहीद भगतसिंह का जन्मदिवस है। उनका जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा, पाकिस्तान में हुआ। जीवन पर्यंत भारत की आज़ादी के लिए लड़ते हुए 23 मार्च 1931 को हँसते हुए फाँसी के फंदे पर झूल गए। समस्त विश्व में करोड़ों युवाओं को न्याय और स्वतंत्रता के आदर्श से जोड़ने वाले इस महान क्रांतिकारी को हमारा नमन है। #भगतसिंह #अमरशहीद #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi