जब सच औऱ जूठ में फर्क न हो ! औऱ जीने में कोई तर्क न हो !! जब गलत सही में घिर जाओ ! तुम नज़र में अपनी गिर जाओ !! इस बात पे थोड़ी देर तलक़ ! तुम आँखे अपनी बन्द करना !! औऱ अंतर्मन मन की सुन लेना ! मुमकिन है हम-तुम जूठ कहें !! फ़िर जो भी तुम्हारे समक्ष रहे ! तब बस अंतर्मन ही सच कहें !! ©Kumar #peace #Nojoto #nojotoweiters #meditation #kumar