Nojoto: Largest Storytelling Platform

मालुम है, हमे प्यार तुम भी करती हो बस किसी पुराने

मालुम है, हमे प्यार तुम भी करती हो
बस किसी पुराने अपने से डरती हो
ये डर तुम्हारा मै मिटा दूगां
बाहें थाम लो मेरी
अपनी आंखो के आंसू
उसकी आंखो से निकाल दूंगा
गाली दिया था उसने तुमको मेरे सामने
उसके घमन्ड की घटा छटने का वख्त आ गया है
जैसे मै तडप रहा हूं उसे भी तडपा दूंगा
बस बांहे थाम लो मेरी
उसे उसकी औकात दिखा दूंगा

©shailesh pandit #aukat
मालुम है, हमे प्यार तुम भी करती हो
बस किसी पुराने अपने से डरती हो
ये डर तुम्हारा मै मिटा दूगां
बाहें थाम लो मेरी
अपनी आंखो के आंसू
उसकी आंखो से निकाल दूंगा
गाली दिया था उसने तुमको मेरे सामने
उसके घमन्ड की घटा छटने का वख्त आ गया है
जैसे मै तडप रहा हूं उसे भी तडपा दूंगा
बस बांहे थाम लो मेरी
उसे उसकी औकात दिखा दूंगा

©shailesh pandit #aukat