अरे काट तो रहे हो इनको पर बच्चों के लिए हरियाली कहां से लाओगे अरे काटकर बना रहे हो अपने आशियां अरे काटकर बना रहे हो अपने आशियां पर बच्चों के लिए ऑक्सीजन कहां से लाओगे देकर उनको एसी की ठंडी हवा पर वह पेड़ की ठंडी छांव कहां से लाओगे अरे अपना क्या है अपन तो चले जाएंगे पर उनके लिए क्या छोड़ कर जाओगे पतन करके इस धरा का श्रृंगार इन ऊंची इमारतों से कितना सजाओगे #savetree #savehumanlife