Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है कल से सावन आ रहा है महाकाल का महीना आ रहा

सुना है कल से सावन आ रहा है
महाकाल का महीना आ रहा है।

सोमवार के व्रत होंगे, शिवमंत्रों के जप होंगे
महादेव की अराधना करते रंक और नृप होंगे।
चढ़ावे में दूध-जल होंगे, भांग धतूरा फल होंगे
बेलपत्रों की माला सहित अक्षत और श्रीफल होंगे।
डमरू की डुगडुगी और घंटों की झनकार होगी,
शिव-गीतों को गाती हुई कोई न कोई फनकार होगी।
ताम्र-पात्र में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक होगा,
देवालयों में आने वाले भक्तों का मत एक होगा,, 
'ॐ नमः शिवाय' कहना है, भोले को खुश करना है।।

सुना है आज गुरू-पूर्णिमा है
आषाढ़ का समापन तो कल से सावन की महिमा है..

©Ankur
  #Barsaat #saavan #Gurupurnima #Shiva  हर हर महादेव
ankur1053243948392

Ankur

New Creator

#Barsaat #saavan #Gurupurnima #Shiva हर हर महादेव #भक्ति

117 Views