शीर्षक -मेरी नन्ही परी 💞 कदम उस नन्ही परी के पड़े हमारे घर मे रोती है तो ऐसा लगता मधुर गीत हो स्वर मे कभी वो सोती ,कभी वो रोती, कभी वो हस्ती रहती है कभी किसी को खफा ना करती अपनी मस्ती मे रहती है माता पिता की शान है, ये परी हमारी जान है दादा दादी की लाडली, ये चाचू का अभिमान है #merinanhipari #nojotowrites #nojotovoice