ये वतन हमारा है ये चमन हमारा है जो इस महाद्वीप में बहती है वो पवन हमारा है वेदों की ऋचाएँ और कुरान की आयते भी हमारी तुम हमें तोड़ने की नापाक कोशिश मत करना ए पाक यहां हिन्दूओं के रक्षा लिए सिख तलवार उठाते हैं मुस्लिम औरतों के इजजत के लिए महाराणा प्रताप अपने पुत्र से लड़ जाते हैं आरिफ़ की शहादत पर 135 करोड़ सर झुक जाते हैं जो मिटा ना सकता कोई वो तकदीर हमारा है जिसके उठने मात्र से दुनिया झुक जाए वो शमशीर हमारा है मत दो दखल हमारे अंदरूनी मामलों में सिर्फ आधा ही नहीं पुरा कश्मीर हमारा है #2yearsofNojoto #HappyIndependenceday #India