निगाहें उसकी झांकती निगाहें ने इस तरह असर किया, ना चाहकर भी उसका खूबसूरत सा चेहरा दिल पे उतार गया, सोचा रास्ता बदल लूं, पर दिल ने मंजिल ढूंढ लिया, अब हर रोज़ मेरी निगाहों को इंतजार रहता है, उसके मासूम चेहरे और कातिलाना निगाहों की, कि फिर से वो मेरे सामने आए और मैं फिर से फिदा हो जाऊं!! ©Divya Kisku #nigahen #चेहरा #फिदा #WForWriters