Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी हंसाती है जिंदगी रुलाती है, दिखाती है अगर ख़

ज़िंदगी हंसाती है जिंदगी रुलाती है,
दिखाती है अगर ख़्वाब ज़िंदगी
सच कर सकों वो मौका भी देती है
कुछ सच हो जाते हैं ,
कुछ बदल भी जाते है 
कुछ बिखर जाते हैं वक़्त के साथ
तब भी ज़िंदगी जीने की वजह दे जाती है
मिलती है मुद्दतों से यह ज़िंदगी
खुल कर इसे जीना सीखों
ज़िंदगी के सफऱ में हर वक़्त
हर मोड़ पर कोई साथ नही होता 
कोई आता है खुशी दे जाता है
कोई मिल कर भी बिछड़ कर गम दे जाता है
ज़िंदगी किसी के आने-जाने से नहीं रूकती
यदि मिलना कुदरत की मर्ज़ी में शामिल है
तो ,

©Poonam Nishad
  #Leave #poetrymonth #LifeInspiringQuotes_ #poetrycommunity #nojotohindi #nojotohindipoetry #Writer_Poonam_Nishad #nojotohindiquotes #nojotopoetry #lifeqoutes