Nojoto: Largest Storytelling Platform

समझ नहीं आ रहा हैं क्या क़र रहीं हूँ और क्या हों ऱह

समझ नहीं आ रहा हैं क्या क़र रहीं हूँ और क्या हों ऱहा हैं.. 🥹🥹
🥹बाहर सें एकदम शांत पड़ गई हूं.. 😩 लेकिन अंदर से खत्म हो रही हूं.. 🥴
 क्योंकि मेरे अंदर इतना कुछ चल रहा है... 😬😬इतना सोच रही हूं कि अंदर से थक चुकी हूं.. 😔🥹

🥹🥹 छोटी छोटी सी बातें मुझे अंदर से खाई जा रही है... 🥹🥹
🥹🥹 समझ नहीं आ रहा कि मैं अपना सुकून खुद छीन रही हूं.. 🥹
🥹🥹 एक वक्त था कि मेरी मम्मी मेरे बाल तक नहीं बिखरने देती थी... 🥹🥹
🥹🥹 और आज मैं पूरी तरह बिखर गई हूं.. 🥹🥹
🥹🥹 अजीब सा दर्द हो रहा है समझ नहीं आ रहा है मेरे साथ क्या हो रहा है.. 🥹🥹


😩😩 रात क्या होती है मुझसे पूछिए आखिर मेरी नींद से भरी है लेकिन न जाने क्यों नींद नहीं आती है.... 🥹🥹
🥹🥹 नहीं सब कुछ है मेरे पास लेकिन फिर भी खुद को अकेला महसूस कर रही हूं... 🥹🥹
🥹🥹 न जाने क्यों पर शायद में अपने आप से लड़ रही हूं सबको लगता है कि मैं बहुत खुश हूं... 😔😔

🥹🥹 लेकिन मुझे डर है कहीं मैं खुद को खत्म ना कर लूं इतना टूट चुकी हूं अंदर से कि मुझे कभी-कभी जिंदगी से बेहतर मौत लगती है..... 🥹🥹🥹🥹🥹


🙏🙏 मेरी जिंदगी की कहानी यही है... 🥹🥹

©Neelam Modanwal
  #aaina  Anshu writer Sethi Ji @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 Krishnadasi Sanatani Mahi  Yusuf Shayar New KK क्षत्राणी वंदना .... @Hardik Mahajan jitendra karnawat  Mahi Internet Jockey hem Thakur Ravi Ranjan Kumar Kausik Sharad Karande  आशुतोष पांडेय (Aashu) सनातनी Sircastic Saurabh ARUN KUMAR डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Garima Taneja