Enjoy Moments बीते कल में जो हुआ, अब बदल ना पाएगा, जो कल होगा, छोड़ो.... कल ही देखा जाएगा। क्यों डालें, दिल और दिमाग पर इतना बोझ, चलो बनाऐं यादगार, आज का एक-एक रोज़। कल क्या हुआ, कल क्या होगा, छोड़ो ये सब फिक्र, कैसे बनाऐं अपना आज बेहतर, चलो थोड़ा इन बातों का भी करें ज़िक्र। अपनी ज़िन्दगी, अपनी ही शरतों पर जियो, सुनो अपने अंदर की आवाज़, कटपुतली ना बनो किसी के हाथों की, ना रहो अपनी ज़िन्दगी से नाराज़। सुनते रहते हैं, ये सब बातें, तो फिर क्यों जाते हैं भूल, चलो बनाऐं, अपने आज को खुशी से जीना.....अपनी ज़िन्दगी का ना भूलने वाला असूल। #LiveInThePresent