Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सिरा है हाथ में उसके एक सिरा है जंगल में पांव

एक सिरा है हाथ में उसके एक सिरा है जंगल में 
पांव में रस्सी बांध के मुझ को छोड़ दिया है जंगल में

पेड़ पे तुमने इश्क़ लिखा था मेरी बाइक की चाबी से
पेड़ तो कब का सूख गया वो इश्क़ हरा है जंगल में

बढ़ते बढ़ते बस्ती एक दिन मेरा घर खा जाएगी
बस ये सोच के इक दीवाना ख़ौफ़ज़दा है जंगल में

मातम करने चिड़ियाँ बैठी काँच जड़ी दीवारों पर
इसका ये मतलब है कोई पेड़ कटा है जंगल में

सारा जंगल साथ में उसके लैला लैला करता था 
अब हम किस किस को बतलाएं कौन मिला है जंगल में

-✍️संदीप गुप्ता

©sandeep Gupta #किसको #समझाए
एक सिरा है हाथ में उसके एक सिरा है जंगल में 
पांव में रस्सी बांध के मुझ को छोड़ दिया है जंगल में

पेड़ पे तुमने इश्क़ लिखा था मेरी बाइक की चाबी से
पेड़ तो कब का सूख गया वो इश्क़ हरा है जंगल में

बढ़ते बढ़ते बस्ती एक दिन मेरा घर खा जाएगी
बस ये सोच के इक दीवाना ख़ौफ़ज़दा है जंगल में

मातम करने चिड़ियाँ बैठी काँच जड़ी दीवारों पर
इसका ये मतलब है कोई पेड़ कटा है जंगल में

सारा जंगल साथ में उसके लैला लैला करता था 
अब हम किस किस को बतलाएं कौन मिला है जंगल में

-✍️संदीप गुप्ता

©sandeep Gupta #किसको #समझाए
sandipgupta2473

ÐƐƔɪŁ

New Creator