Nojoto: Largest Storytelling Platform

पैदल चल रही भावनाएं मेरी तुम तक पहुंचते देर हो जाय

पैदल चल रही भावनाएं मेरी
तुम तक पहुंचते देर हो जायेगी
तुम  ठहरना , इंतजार  करना
वरन् इक संभावित प्रेम कहानी मौन हो जायेगी !

जिन तपती आंखों में पकाया है स्वप्न तेरा
वहां  पावस  ऋतु  का  डेरा  रहता  है
मन तो तेरे जाने से पहले ही सहमा-सहमा रहता था
अब तो वहां दर्दों का भी फेरा रहता है 

मेरे दृगजल का बोझ लेकर चल रही भावनाएं मेरी
तुम तक पहुंचते शायद देर हो जायेगी
तुम उस फटे पन्ने को याद करना और विचार करना
नहीं तो तुमको लिखी ये डायरियां मेरे लिये 'कौन' हो जायेगी
तुम  ठहरना , इंतजार  करना
वरन् इक संभावित प्रेम कहानी मौन हो जायेगी !— % & प्रेम भाव 😊
#कविताएँज़िंदारहतीहैं 
#love 
#life 
#yqdidi 
#yqbaba 
#bestyqhindiquotes 
#poetry
पैदल चल रही भावनाएं मेरी
तुम तक पहुंचते देर हो जायेगी
तुम  ठहरना , इंतजार  करना
वरन् इक संभावित प्रेम कहानी मौन हो जायेगी !

जिन तपती आंखों में पकाया है स्वप्न तेरा
वहां  पावस  ऋतु  का  डेरा  रहता  है
मन तो तेरे जाने से पहले ही सहमा-सहमा रहता था
अब तो वहां दर्दों का भी फेरा रहता है 

मेरे दृगजल का बोझ लेकर चल रही भावनाएं मेरी
तुम तक पहुंचते शायद देर हो जायेगी
तुम उस फटे पन्ने को याद करना और विचार करना
नहीं तो तुमको लिखी ये डायरियां मेरे लिये 'कौन' हो जायेगी
तुम  ठहरना , इंतजार  करना
वरन् इक संभावित प्रेम कहानी मौन हो जायेगी !— % & प्रेम भाव 😊
#कविताएँज़िंदारहतीहैं 
#love 
#life 
#yqdidi 
#yqbaba 
#bestyqhindiquotes 
#poetry