Nojoto: Largest Storytelling Platform

हार कर जाना जिंदगी से जरूरी था क्या कमजोर हो तुम य

हार कर जाना जिंदगी से जरूरी था क्या
कमजोर हो तुम ये बताना जरुरी था क्या
बहुत मुश्किलें थी अगर तुम्हारे जीवन में 
तो उनसे डर कर चले जाना जरूरी था क्या
सिर्फ कुछ गलत लोगों की वजह से 
जिंदगी को गंवा देना जरूरी था क्या
कुछ तो सोचा होता अपने परिवार के बारे में
उनसे भी खुद को दूर कर देना जरुरी था क्या
कितने अरमान सजाए थे तुम्हारे लिए उन्होंने
उन सब अरमानों को मिट्टी में मिलाना जरुरी था क्या
छोड़ कर जीवन में आने वाली हर एक खुशी 
मौत को अपने गले लगा लेना जरुरी था क्या कुछ सवाल हैं जिनका जबाव कभी मिलेगा नहीं  #rip #death #suicide #shikha #nojoto #nojotohindi #life #sawaal #questions #memories
हार कर जाना जिंदगी से जरूरी था क्या
कमजोर हो तुम ये बताना जरुरी था क्या
बहुत मुश्किलें थी अगर तुम्हारे जीवन में 
तो उनसे डर कर चले जाना जरूरी था क्या
सिर्फ कुछ गलत लोगों की वजह से 
जिंदगी को गंवा देना जरूरी था क्या
कुछ तो सोचा होता अपने परिवार के बारे में
उनसे भी खुद को दूर कर देना जरुरी था क्या
कितने अरमान सजाए थे तुम्हारे लिए उन्होंने
उन सब अरमानों को मिट्टी में मिलाना जरुरी था क्या
छोड़ कर जीवन में आने वाली हर एक खुशी 
मौत को अपने गले लगा लेना जरुरी था क्या कुछ सवाल हैं जिनका जबाव कभी मिलेगा नहीं  #rip #death #suicide #shikha #nojoto #nojotohindi #life #sawaal #questions #memories