Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **इंतज़ार पर शायरी:** इंतज़ार की राहों में ते

White **इंतज़ार पर शायरी:**

इंतज़ार की राहों में तेरा नाम लिखा है,  
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम लिखा है।  
दिन ढलते हैं, रातें सिसकती हैं,  
दिल की किताब में बस तेरा ही नाम लिखा है।  
आंखें बंद करूं तो तेरा चेहरा नजर आए,  
ख्वाबों में भी तू हर बार चला आए।  
ये फासले तो बस धुंधला सा एक परदा हैं,  
इंतज़ार की हदों पर इश्क़ का शहर बसा है।  
आ जाओ कि दिल की तड़प बेक़रार है,  
तेरे बिना ये ज़िंदगी यूं ही बेकार है।

©Aashutosh raj Raj #intezar
White **इंतज़ार पर शायरी:**

इंतज़ार की राहों में तेरा नाम लिखा है,  
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम लिखा है।  
दिन ढलते हैं, रातें सिसकती हैं,  
दिल की किताब में बस तेरा ही नाम लिखा है।  
आंखें बंद करूं तो तेरा चेहरा नजर आए,  
ख्वाबों में भी तू हर बार चला आए।  
ये फासले तो बस धुंधला सा एक परदा हैं,  
इंतज़ार की हदों पर इश्क़ का शहर बसा है।  
आ जाओ कि दिल की तड़प बेक़रार है,  
तेरे बिना ये ज़िंदगी यूं ही बेकार है।

©Aashutosh raj Raj #intezar