विमलानामा °°~°°~°°~°° देखो तो डाली पर एक प्यारी कली खिलखिलाई, आई देखो बेला अब तो मोहक जन्मोत्सव की आई..!! सरल स्वभाव, सबकी दोस्त, ये बाला ठहरी मस्तीखोर, औरों की तो ख़बर नहीं पर कल्लुआ है निज चितचोर..!! कलम हाथ उसके मानों जैसे हो कोई जादू की छड़ी, पढ़ते-लिखते व्यस्तप्राणी लिखती कविता बड़ी-बड़ी..!! हर दिन दमकता हर, रात सुरमई उसको देते आशीष, सदा ही सद कर्मो से पर्वत भाँति उच्च रहे तुम्हारा शीश..!! तुम्हारे लिए विम बार, इतनी तारीफ़ भी कम है क्या? देखो इतना अच्छा लिखकर के हम में भी हम है क्या..!! हर रुचिर स्वप्न यथार्थ हो जाएं, रहे न कोई इच्छा शेष, हृदय "विमला" ओज फैले, विमला रहे व्यक्तित्व विशेष..!! -रेखा "मंजुलाहृदय" जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं विम बार!! 💌🎊🍻🍰🎂🎈🎉 ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #विमलानामा May 2022 be the best year of your life ...💌 🎀🎀🎀 Happy B'day darling!! 🎂🍰🍫🎊🎉