सब कुछ आज होते हुए, काश में रह गया ये ज़िन्दगी का सफर कुछ यु अधूरा सा रह गया... जाने क्यों यह समां अंजाना सा हो गया अभी तो बहुत दूर जाना है इस सफर में, फिर क्यों सब बेगाना सा हो गया... जैसे कुछ पीछे छूट सा गया हो, जैसे कुछ रुक सा गया हो, जाने क्यों ये दिल इतना बेचैन हो गया सब कुछ आज होते हुए काश में रह गया... सब कुछ आज होते हुए, काश में रह गया...🙂🙂🙂 . . . #mypoem #kaash #dil #zindgi #time #lifeways #sayings #nojoto #myway