Nojoto: Largest Storytelling Platform

मांगा अगर तुमने हिस्सा तुम पर मुकदमा बनाएंगे अभी क

मांगा अगर तुमने हिस्सा तुम पर मुकदमा बनाएंगे
अभी कुछ लोग है राजा के बेटे को राजा बनाएंगे

वो पेड़ काट कर ले जा रहे है जिस पर घोंसला था
किसीका घर उजाड़कर अपने घर दरवाजा बनाएंगे

ग़म में हो तो मेरे कंधे पर सर रख कर ही रो लो
तुम्हारे लिये इसी तिनके तो हम सहारा बनाएंगे

शायद बद्दुआ का असर हुआ माँ रुखसत हो गयी
कहा था उसने जिंदगी को तेरे लिए सजा बनाएंगे

इतनी महंगी थी कि सब लोग निकालकर ले गये
हम अपनी नेकियों के लिए अलग दरिया बनाएंगे #dariya #nekiya #ghonsala #darwaja
मांगा अगर तुमने हिस्सा तुम पर मुकदमा बनाएंगे
अभी कुछ लोग है राजा के बेटे को राजा बनाएंगे

वो पेड़ काट कर ले जा रहे है जिस पर घोंसला था
किसीका घर उजाड़कर अपने घर दरवाजा बनाएंगे

ग़म में हो तो मेरे कंधे पर सर रख कर ही रो लो
तुम्हारे लिये इसी तिनके तो हम सहारा बनाएंगे

शायद बद्दुआ का असर हुआ माँ रुखसत हो गयी
कहा था उसने जिंदगी को तेरे लिए सजा बनाएंगे

इतनी महंगी थी कि सब लोग निकालकर ले गये
हम अपनी नेकियों के लिए अलग दरिया बनाएंगे #dariya #nekiya #ghonsala #darwaja