मांगा अगर तुमने हिस्सा तुम पर मुकदमा बनाएंगे अभी कुछ लोग है राजा के बेटे को राजा बनाएंगे वो पेड़ काट कर ले जा रहे है जिस पर घोंसला था किसीका घर उजाड़कर अपने घर दरवाजा बनाएंगे ग़म में हो तो मेरे कंधे पर सर रख कर ही रो लो तुम्हारे लिये इसी तिनके तो हम सहारा बनाएंगे शायद बद्दुआ का असर हुआ माँ रुखसत हो गयी कहा था उसने जिंदगी को तेरे लिए सजा बनाएंगे इतनी महंगी थी कि सब लोग निकालकर ले गये हम अपनी नेकियों के लिए अलग दरिया बनाएंगे #dariya #nekiya #ghonsala #darwaja