निराला बचपन आसान नहीं होता फिरसे बच्चा बनना आंखों की वह चमक, फुदककर पापा कि गोद में, एक पल में रूठना, दूजे में मान जाना, वह सुबह का हटीलापन, उठने के लिए, वह थकान दिखाने का अंदाज सांझ होते ही, वह बार बार बुलाना मां को, वे बडी़ बडी़ बातें बढ़ने की, पर मन भर जाता है, नन्हों के साथ, आसान भले ही नहीं, मज़ा कुछ और ही है, बच्चे बनने में।। #childrensday #collab_yqdidi #बचपन #बालदिवस #yqbaba