बस इंसान हो तुम खास नहीं बस इंसान हो, जैसे हर इंसान में कुछ खुबियां होती है और खामियां भी वैसे तुममें भी है, जैसे हर इंसान की कुछ ख्वाहिशें होती है कुछ सपने होते हैं वैसे तुम्हारे भी है, जैसे हर इंसान कभी कुछ बनाता है तो कभी बिगाड़ता है वैसे तुम भी करती हो, पर तुम्हारी हर बात को हमेशा अलग से देखा जाता है, अलग समझा जाता है और कभी-कभी अलग नियमों के तहत तोला जाता है शायद इसलिए कि तुम औरत हो, बाकी तुम खास नहीं बस इंसान हो। पर आजकल सुनने में आया है कि हर इंसान खास है, इसलिए बस याद रखो कि तुम इंसान हो। Happy Women's Day Happy Women's Day 👩👩 #womensday #beingwoman #beinghuman #notspecialbuthuman #yqbaba #yqdidi #grishmapoetry