तुमसे मिलूं और तुम्हीं में गुम हो जाऊ मैं, तुम चांद बन जाना और तारे बन जाऊ मैं, सुनो तुम साथ हो ना , दिल कह रहा है एक और आसमान सजाऊं मैं।। सभी दोस्तों को प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है । आज का शीर्षक है : #एक_और_आसमान