ऐसा न बना दो भारत को.. गूगल से डाउनलोड रोटी हो... भात-भात कह जान गवां दे.. वो भारत की बेटी हो... ऐसा न बना दो भारत को.. गूगल से डाउनलोड रोटी हो... उसकी क्या गलती थी ... जो आधार लिंक न कर पायी... निकम्मे अफ़सर को बोलो... जो AC में सोती हो.... ऐसा न बना दो भारत को.. गूगल से डाउनलोड रोटी हो... थी गरीब वो प्यारी ... और वो ख़ुदा की प्यारी हो गयी... पहले पकड़ो उसको जो.. हर घर में ग़रीबी बोती हो... ऐसा न बना दो भारत को.. गूगल से डाउनलोड रोटी हो... कुछ ऐसा इंतजाम करो.. की खाना सब को मिल पाए ... उस नादान कलि की तरह... और कलि न मुरझाये.... ऐसी कोई तरक़ीब निकालो ... जिस से पैदा रोटी हो.. ऐसा न बना दो भारत को.. गूगल से डाउनलोड रोटी हो... :- संतोष 'साग़र' #india #google #रोटी #poor #सरकार #राजनीति #आधारकार्ड #बेटी #साग़र __मुकेश-- Sona