वो कहते थे तुम्हारी "आरज़ू" क्या है, मैंने कहा कुछ नहीं बस जहां ख़ुश रहे मेरे अपने, वहीं मेरी "आरज़ू" वहीं मेरे सपने मुझे कोई और ख्वाहिश नहीं, मैं चाहें ख़ुश रहूँ या उदास बस जहांँ भी रहूँ चाहें जैसी रहूँ, रहूँ सदा अपनों के पास मेरे अपनों को ख़ुश रखना ही, मेरी खुशियों का कारण है मेरे सारे रोगो का उपचार है ये, बस यही एक मात्र निवारण है कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"आरज़ू-इच्छा,कामना, अभिलाषा"🌸 🌻"Aarzoo- Wish,Desire"🌻 इन शब्दों पर अपनी एक रचना लिखें। नोट-👉 अपनी रचना लिखते वक्त सिर्फ आरज़ू शब्द का इस्तेमाल करना है।