Nojoto: Largest Storytelling Platform

पग-पग ख़तरा बहुत है फैला। और बाधाओं का लगता मे

पग-पग  ख़तरा  बहुत  है फैला।
और बाधाओं का  लगता  मेला।
ख़ुदा-ख़ुदा करके दिन कटते हैं!
और  दामन-दामन आँसू झेला।

आसमान को देख रहे हैं-
उम्मीद लिए आँखों में अपनी।
मजबूत हृदय के हिंदुस्तानी ।
दया करो करुणा के सागर--
मत आने दो आँखों में पानी।
मत आने दो आँखों में पानी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_141 

👉 ख़ुदा-ख़ुदा करके मुहावरे का अर्थ --- बहुत मुश्किल से, कोई कार्य बहुत मुश्किल से हो पाना। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
पग-पग  ख़तरा  बहुत  है फैला।
और बाधाओं का  लगता  मेला।
ख़ुदा-ख़ुदा करके दिन कटते हैं!
और  दामन-दामन आँसू झेला।

आसमान को देख रहे हैं-
उम्मीद लिए आँखों में अपनी।
मजबूत हृदय के हिंदुस्तानी ।
दया करो करुणा के सागर--
मत आने दो आँखों में पानी।
मत आने दो आँखों में पानी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_141 

👉 ख़ुदा-ख़ुदा करके मुहावरे का अर्थ --- बहुत मुश्किल से, कोई कार्य बहुत मुश्किल से हो पाना। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।