Nojoto: Largest Storytelling Platform

जागो ग्राहक जागो' (हठधर्मिता) अपनी उपयोगिता का प्

जागो ग्राहक जागो'
(हठधर्मिता)

अपनी उपयोगिता का प्रमाण दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो
प्रस्तुत करो अपनी कार्यशीलता
'वर्तमान भाव' के प्रवाह को त्राण दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो ।
उत्पन करो वो सरल स्वीकृति
जो अवसर विशेष भर की न हो
सब कही, सब सही से संभल
अपने अनुभवों को स्पष्टता का सम्मान दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
वर्गता से फलीभूत आकांक्षाओं में
तुम्हारी पात्रता को उद्देश्य मानो
क्षेत्र महत्वता की गुणवत्ता में
रसायनिक स्वभिमान का योगदान दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
घृणा करो हठधर्मिता से प्रभावशालियों
स्थिति उपेक्षित कार्य-भार सी है
साधना है तो साधन दो,नही तो
निष्क्रिय वर्ग बन परिणाम दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
यूँ विचारों का थम जाना खुश-फहमी है
केवल दायित्त्व हीनता की गहमा-गहमी है
प्रतिभा पलायन का यह प्रौढ़ दौर एक बाधा है
जीविका से अलग कुछ अंजाम दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
विप्रणु
✒️ #dogma
जागो ग्राहक जागो'
(हठधर्मिता)

अपनी उपयोगिता का प्रमाण दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो
प्रस्तुत करो अपनी कार्यशीलता
'वर्तमान भाव' के प्रवाह को त्राण दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो ।
उत्पन करो वो सरल स्वीकृति
जो अवसर विशेष भर की न हो
सब कही, सब सही से संभल
अपने अनुभवों को स्पष्टता का सम्मान दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
वर्गता से फलीभूत आकांक्षाओं में
तुम्हारी पात्रता को उद्देश्य मानो
क्षेत्र महत्वता की गुणवत्ता में
रसायनिक स्वभिमान का योगदान दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
घृणा करो हठधर्मिता से प्रभावशालियों
स्थिति उपेक्षित कार्य-भार सी है
साधना है तो साधन दो,नही तो
निष्क्रिय वर्ग बन परिणाम दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
यूँ विचारों का थम जाना खुश-फहमी है
केवल दायित्त्व हीनता की गहमा-गहमी है
प्रतिभा पलायन का यह प्रौढ़ दौर एक बाधा है
जीविका से अलग कुछ अंजाम दो
राष्ट्र निर्मित होता है मान दो।
विप्रणु
✒️ #dogma