Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पुरानी कहाबत है बुजुर्गो से सुना था मार जोतियो

एक पुरानी कहाबत है 
बुजुर्गो से सुना था
मार जोतियो और कुल बसाइयो.
अर्थात 
जमीन कई तरह की होती है उसमे एक होती है मारू जमीन जो, कम बरसात में भी अच्छी पैदावार देती है इसीलिए उत्तम होती है और
शादी ब्याह का सम्बन्ध हमेसा अच्छे कुल मे ही करना चाहिए. क्यों की सारे जीवन का सवाल होता.
आज की पीढ़ी इस बात को नहीं मानती
जिसका परिणाम ग्रह कलेश या तलाक़ के रूप में जीवन भर भुगतना पड़ता है.

©डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर
  कुल