वक़्त वक़्त की बात है और वकत सब का बदलता है...
यह सिर्फ सुन मे अच्छा लगेगा..
वक़्त भी उन्ही का आता है जो मेहनत करता है कुछ न कुछ कर के कामियाब होने की कोशिश करता है.. जो दुसरो की इर्ष्या ना कर के वोह पाने के लिए मेहनत करता है.. और जो वक़्त के भरोसे बैठे रहते है उनका सिर्फ वक़्त ही बरबाद होता है...
चार दिन की जिंदगी है कुछ ऐसा करलो की दुनिया याद रखे या न रखे लेकिन खुद सफल हो जाओ और परिवार को हर तरह से खुशिया दे पाओ...
वैसे हम तो शादीशुदा है.. अब इतनी रात को यह दिमाग मे आया तो डाल दिया... सुभा शायद भूल जाऊ 😊 #Quotes#Success#Motivational#Inspiration#YourQuoteAndMine#vvipdikesh