मेरे यहा जब कोई चीज खो जाती हैं ,तो बड़े कहते है उलटे हाथ को चूम कर उस चीज का नाम ले और बोल की वो चीज मिल जाए । और जानते है मजे की बात ऐसा कर के चीजे मिल भी जाती है। आज ख्याल आया ,काश ऐसा कर के खोए हुए लोग भी मिल जाते । तो क्या बात होती किसी को बेटा मिलता ,तो किसी को भाई मिल जाता और मुझे आप मिल जाते। #मिल जाता Naina Nagpal ©Naina Nagpal #मिल_जाता #मन_कि_बात