Nojoto: Largest Storytelling Platform

--------------------------------------------------

----------------------------------------------------
चाँद भी क्या खूब है.                  17-10-2019
ना सर पे घूँघट
ना चेहरे पे बुर्का
                     कभी करवाचौथ का हो गया
                     तो कभी ईद का
                      तो कभी ग्रहण का
अगर जमीन पर होता तो
टूट कर विवादों में होता
अदालत की सुनवाई में होता
अखबार की सुर्खियों में होता
             लेकिन
                     शुक्र है आसमान में
                      बादलों की गोद में है
                      इसलिए जमीन में
                     गजलों और कविताओं में महफूज़ है
------------------------------------------------------- #करवाचौथ_मुबारक
----------------------------------------------------
चाँद भी क्या खूब है.                  17-10-2019
ना सर पे घूँघट
ना चेहरे पे बुर्का
                     कभी करवाचौथ का हो गया
                     तो कभी ईद का
                      तो कभी ग्रहण का
अगर जमीन पर होता तो
टूट कर विवादों में होता
अदालत की सुनवाई में होता
अखबार की सुर्खियों में होता
             लेकिन
                     शुक्र है आसमान में
                      बादलों की गोद में है
                      इसलिए जमीन में
                     गजलों और कविताओं में महफूज़ है
------------------------------------------------------- #करवाचौथ_मुबारक